साकची : पल्सर-टेंपो में टक्कर, दो घायल (मनमोहन)
तीन घायल, एमजीएम में भरतीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल के टेंपो और बाइक में आमने-सामने की टक्कर में टेंपो पलट गयी. टेंपो में सवार दो महिला व चालक को चोट लगी है. घायल टेंपो चालक शंकोसाइ रोड नंबर एक निवासी तरुण डे का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है, जबकि मूनसिटी […]
तीन घायल, एमजीएम में भरतीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल के टेंपो और बाइक में आमने-सामने की टक्कर में टेंपो पलट गयी. टेंपो में सवार दो महिला व चालक को चोट लगी है. घायल टेंपो चालक शंकोसाइ रोड नंबर एक निवासी तरुण डे का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है, जबकि मूनसिटी की महिला पूनम पांडेय का इलाज लाइफ लाइन में चल रहा है. घटना के बाद बाइक सवार युवक राजू फरार हो गया. पुलिस ने बाइक और टेंपो को जब्त कर लिया है.