रेल बजट में टाटा को तोहफा मिलने की उम्मीद : सांसद

रेल बजट में टाटानगर मॉडल स्टेशन समेत कोल्हान में नयी ट्रेन, यात्रियों की सुविधा बढ़ाने से संबंधित घोषणा किये जाने की उम्मीद है. यहां के जनभाव से जुड़ी मांगों के समर्थन में रेल मंत्री से मिलकर लिखित मांगपत्र सौंपा जा चुका है. -विद्युत वरण महतो, सांसद, जमशेदपुर———-टाटा से जयपुर, टाटा से भागलपुर, टाटा से दरभंगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 12:04 AM

रेल बजट में टाटानगर मॉडल स्टेशन समेत कोल्हान में नयी ट्रेन, यात्रियों की सुविधा बढ़ाने से संबंधित घोषणा किये जाने की उम्मीद है. यहां के जनभाव से जुड़ी मांगों के समर्थन में रेल मंत्री से मिलकर लिखित मांगपत्र सौंपा जा चुका है. -विद्युत वरण महतो, सांसद, जमशेदपुर———-टाटा से जयपुर, टाटा से भागलपुर, टाटा से दरभंगा के बीच नयी ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री से खासतौर पर अनुरोध किया गया. इसके लिए टाटा में मल्टी पार्किंग समेत अन्य सुविधाओं की मांग की गयी है.-सुरेश सोंथालिया, अध्यक्ष सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स, बिष्टुपुर.———–रेल बजट में टाटा से पटना वाया गया जहानाबाद के बीच शताब्दी ट्रेन चलने, टाटा यशवंतपुर का फेरा बढ़ाने की उम्मीद है. टाटा एलप्पी में मेडिकल बोगी की सुविधा समेत कांड्रा नामकुम प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने की मांग की गयी थी. -अरुण तिवारी, महासचिव, छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन

Next Article

Exit mobile version