सत्ता में आये तो कर्मचारी पुत्रों को नौकरी करायेंगे : पीएन सिंह व टीम
फोटो है ऋषि का वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमिशन 171+ के तहत मजबूत यूनियन निर्माण का लक्ष्य लेकर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह और उनकी टीम ने अपने आवास पर बुधवार को बैठक की. इसकी अध्यक्षता पीएन सिंह ने की. इसमें वक्ताओं ने कहा की कर्मचारियों के भविष्य की सुरक्षा के लिये टीम लड़ती रही […]
फोटो है ऋषि का वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमिशन 171+ के तहत मजबूत यूनियन निर्माण का लक्ष्य लेकर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह और उनकी टीम ने अपने आवास पर बुधवार को बैठक की. इसकी अध्यक्षता पीएन सिंह ने की. इसमें वक्ताओं ने कहा की कर्मचारियों के भविष्य की सुरक्षा के लिये टीम लड़ती रही है और लड़ेगी. जिस तरह एकमुश्त एरियर राशि दिलायी गयी, साथ में 50 सिक लीव इनकैशमेंट का ऐतिहासिक समझौता हुआ. यह कर्मचारियों को याद रहेगा. टीम का लक्ष्य कर्मचारी पुत्रों की बहाली है. अगर सत्ता में आये तो निश्चित तौर पर कर्मचारी पुत्रों की बहाली का कोई न कोई रास्ता जरूर निकाला जायेगा. टीम कोई भी ऐसा समझौता नही करेगी, जिससे कर्मचारियों को सिर झुकना पड़े. रघुनाथ पांडेय की नौकरी जून में समाप्त होने वाली है और उनके द्वारा किये गए समझौते (एनजेसीएस से बाहर होना प्रमुख है) कर्मचारियों को याद है. कर्मचारी अपनी राष्ट्रीय पहचान खोने से विचलित हैं. इसका बदला चुनाव में उनकी टीम को बाहर का रास्ता दिखाकर लेंगे. बैठक में पीएन सिंह के अलावा संजीव चौधरी टुन्नु, सुबोध श्रीवास्तव, शहनवाज़ आलम, सतीश कुमार सिंह, आर रवि प्रसाद, आरके सिंह, भगवान सिंह समेत कई कमेटी मेंबर मौजूद थे.
