अयोध्या में राममंदिर का निर्माण होगा : जिवेश्वर मिश्र ऋषि 15, 16, 17
फ्लैग-सोनारी राम मंदिर मैदान में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजनवरीय संवाददाता, जमशेदपुर अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण जल्द होगा. इसके साथ ही घर वापसी का अभियान जोर-शोर से चलता रहेगा. उक्त बातें विश्व हिंदू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष जिवेश्वर मिश्र ने कही. वे बुधवार को परिषद की जमशेदपुर शाखा की ओर से सोनारी राम […]
फ्लैग-सोनारी राम मंदिर मैदान में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजनवरीय संवाददाता, जमशेदपुर अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण जल्द होगा. इसके साथ ही घर वापसी का अभियान जोर-शोर से चलता रहेगा. उक्त बातें विश्व हिंदू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष जिवेश्वर मिश्र ने कही. वे बुधवार को परिषद की जमशेदपुर शाखा की ओर से सोनारी राम मंदिर मैदान में आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे. परिषद् की स्थापना के 50 वर्ष पूरा होने पर देशभर में स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जा रहा है. कार्यक्रम का शुभारंभ गौ-पूजन एवं यज्ञ से किया गया.परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महमंत्री राहवल्लू ने कहा कि धर्मांतरण के कारण ही 70 लाख वर्ग किलोमीटर वाला अखंड भारत आज 32 लाख वर्ग किलोमीटर में सिमट गया है. देश के जिस हिस्से में हिन्दुओं की संख्या घटी, वो हिस्सा देश से अलग हो गया. प्रत्येक वर्ष एक लाख हिन्दू लड़कियों को लव जिहाद का शिकार बनाया जा रहा है. हर वर्ष आठ लाख से अधिक गौ-वंश की हत्या हो रही है. हिन्दू समाज के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों केेेेेेेेेेेे निराकरण का एकमात्र हल हिन्दू संगठन है. कार्यक्रम का संचालन मंत्री हरेराम ओझा एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष अरुण सिंह ने किया.सम्मेलन में परिषद् के प्रदेश मंत्री गंगा यादव, उपाध्यक्ष धु्रवदेव तिवारी, संयुक्त मंत्री विरेन्द्र गुप्ता, सुमन अग्रवाल, किशोर गोलछा, सुजीत साहू, अभय सामंत, जनार्दन पांडे, प्रमोद राय, संतोष वर्मा, देवेन्द्र गुप्ता, दीपक वर्मा, भीम यादव, सुनील जैन, रामनाथ सिंह, आनंद महाराणा, आलोक पांडे सहित बजरंग दल, संघ परिवार, विद्यार्थी परिषद् के सदस्य शामिल हुए.