अवैध तरीके से कुत्तों को ले जाने की कार्रवाई का पशु प्रेमियों ने रोका, हंगामा
फोटो है ऋषि काजमशेदपुर. जुबिली पार्क से अवैध तरीके से आवारा कुत्तों को ले जाने की कार्रवाई को पशु प्रेमियों ने रोक दिया. इसको लेकर कुछ देर तक पार्क में हंगामा जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो गयी. बाद में जुस्को द्वारा बीच बचाव करने के बाद मामला शांत हो पाया और कुत्तों को फिर से […]
फोटो है ऋषि काजमशेदपुर. जुबिली पार्क से अवैध तरीके से आवारा कुत्तों को ले जाने की कार्रवाई को पशु प्रेमियों ने रोक दिया. इसको लेकर कुछ देर तक पार्क में हंगामा जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो गयी. बाद में जुस्को द्वारा बीच बचाव करने के बाद मामला शांत हो पाया और कुत्तों को फिर से बागुनहातु स्थित स्टरलाइजेशन सेंटर ले जाया गया, जहां उनको रखा गया है. जुबिली पार्क में सफेद रंग की गाड़ी से आवारा कुत्तों को पकड़ा जा रहा था. इसकी सूचना पाकर जुस्को के लिए आवारा कुत्तों के बंध्याकरण और टीकाकरण करने वाली संस्था ह्यूमन सोसाइटी की जोय ली और पशु प्रेमी डॉ किशोर ओझा अपने दल बल के साथ पहुंचे. इन लोगों ने आवारा कुत्तों को पकड़ने वाले लोगों को पकड़ लिया. ह्यूमन सोसाइटी की जोय ली ने बताया कि जुस्को ने जब उनको बंध्याकरण या टीकाकरण के लिए अधिकृत किया है. बाद में मामला को सीधे जुस्को ले जाया गया. गाड़ी में करीब दस आवारा कुत्ते थे. जुस्को प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा बीच बचाव करने के बाद पशु प्रेमियों की मदद से सारे कुत्तों को फिर से बागुहातू स्थित स्टरलाइजेशन सेंटर ले जाया गया, जहां कुत्तों को रखा गया है. डॉ किशोर ओझा ने आरोप लगाया कि कुत्तों को मारने के लिए ले जाया जा रहा था. अब जो कुत्ते बागुनहातू में रखे हुए है, उनको कोई गोद ले लें, यह कोशिश की जायेगी. अगर तीन दिनों तक कोई नहीं आता है तो सबको छोड़ दिया जायेगा.