जेम्को में स्प्रे मारकर ङ्म 60 हजार उड़ाये
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरचोरों ने मंगलवार देर रात एक घर में सो रहे लोगों पर स्प्रे मारकर 800 रुपये नकदी, 60 हजार रुपये मूल्य के जेवर समेत हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली. घटना टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को(आजादबस्ती) की है. घर के मुखिया अवतार सिंह ने टेल्को थाने में चोरी का प्राथमिकी दर्ज […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरचोरों ने मंगलवार देर रात एक घर में सो रहे लोगों पर स्प्रे मारकर 800 रुपये नकदी, 60 हजार रुपये मूल्य के जेवर समेत हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली. घटना टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को(आजादबस्ती) की है. घर के मुखिया अवतार सिंह ने टेल्को थाने में चोरी का प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस के मुताबिक अवतार सिंह 24 फरवरी की रात खाना खाकर सो गये. चोर पड़ोसी की छत से होते हुए उसके घर में घुस गये. उन्होंने अलमारी में रखी तीन सोने की अंगूठी, दो जोड़ी कान की बाली, चांदी के सेट व घर से अन्य सामान चोरी कर लिया. अवतार सिंह ने बताया कि रात में परिजन कमरे में ही सोये थे, लेकिन किसी को भी खटखटाहट की आवाज नहीं सुनायी दी. टेल्को में मारपीट कर आठ हजार छीनेजमशेदपुर. टेल्को के खड़ंगाझार अस्पताल की कैंटीन के पास घर लौट रहे कमला मुखी उर्फ पिंटू मुखी को राज किशोर मुखी ने पीट दिया और उसके पास से आठ हजार रुपये छीन लिये. इस संबंध में केंदाडीह बस्ती निवासी पिंटू ने राज किशोर के खिलाफ टेल्को थाने में मामला दर्ज कराया. घटना 24 फरवरी की दोपहर दो बजे की है. पिंटू ने राजकिशोर पर सोने की चेन भी छीनने का आरोप लगाया.