पुलिस हिरासत से सुल्तान को भगाने व राइफल छीनने का केस दर्ज

जमशेदपुर. पुलिस पर पथराव करने, गिरफ्तार सुल्तान को छुड़ाने और राइफल छीनने का प्रयास के आरोप में पुलिस अवर निरीक्षक लाल बहादुर के बयान पर टेल्को थाने में सुल्तान सहित 15 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना 24 फरवरी की रात बारीनगर की है. घटना में घायल सुल्तान का पुलिस सुरक्षा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 7:03 PM

जमशेदपुर. पुलिस पर पथराव करने, गिरफ्तार सुल्तान को छुड़ाने और राइफल छीनने का प्रयास के आरोप में पुलिस अवर निरीक्षक लाल बहादुर के बयान पर टेल्को थाने में सुल्तान सहित 15 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना 24 फरवरी की रात बारीनगर की है. घटना में घायल सुल्तान का पुलिस सुरक्षा में टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पथराव व मारपीट में सिपाही खोजा उरांव के सिर में गंभीर चोट लगी थी.