परीक्षा ड्यूटी में मजिस्ट्रेट, अतिक्रमण हटाओ अभियान टला
जमशेदपुर. परीक्षा ड्यूटी में मजिस्ट्रेट की तैनाती होने से गुरुवार को साकची काशीडीह स्थित चंद्राबली उद्यान से चलने वाला अतिक्रमण हटाओ अभियान अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया. गुरुवार को ए ब्लॉक फ्लैट से अतिक्रमण हटाया जाना था. एसडीओ के आदेश से जेएनएसी के कर दारोगा अयोध्या सिंह को मजिस्ट्रेट तैनात किया गया […]
जमशेदपुर. परीक्षा ड्यूटी में मजिस्ट्रेट की तैनाती होने से गुरुवार को साकची काशीडीह स्थित चंद्राबली उद्यान से चलने वाला अतिक्रमण हटाओ अभियान अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया. गुरुवार को ए ब्लॉक फ्लैट से अतिक्रमण हटाया जाना था. एसडीओ के आदेश से जेएनएसी के कर दारोगा अयोध्या सिंह को मजिस्ट्रेट तैनात किया गया था. परीक्षा ड्यूटी में मजिस्ट्रेट के चले जाने से अभियान को अंतिम समय में टाल दिया गया. अब होली बाद चलेगा अभियान साकची बाटा चौक, सब्जी मार्केट सहित शहर के अन्य इलाकों से अतिक्रमण हटाओ अभियान अब होली के बाद चलेगा. जिले में मैट्रिक, इंटर की परीक्षा चल रही हैं. परीक्षा में कई विभागों के अधिकारियों को मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है. इस कारण अभियान को होली तक टालने का फैसला लिया गया. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि किसी अधिकारी ने नहीं की.