बीएसएनएल : लैंडलाइन बकायेदारों पर होगा केस

जमशेदपुर : बीएसएनएल ने लैंड लाइन के बकायेदारों पर मुकदमा दायर करने की योजना बनायी है. वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने बताया कि इस मामले में उन्होंने बकायेदारों से कई बार संपर्क किया, लेकिन वे लोग टर्नअप नहीं हो रहे हैं. बकायेदारों में चाईबासा के प्रदीप कुमार गुप्ता, भोलानाथ यादव, प्रकाश कुमार दास, चंद्र भूषण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 8:03 PM

जमशेदपुर : बीएसएनएल ने लैंड लाइन के बकायेदारों पर मुकदमा दायर करने की योजना बनायी है. वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने बताया कि इस मामले में उन्होंने बकायेदारों से कई बार संपर्क किया, लेकिन वे लोग टर्नअप नहीं हो रहे हैं. बकायेदारों में चाईबासा के प्रदीप कुमार गुप्ता, भोलानाथ यादव, प्रकाश कुमार दास, चंद्र भूषण सिरका, नोवामुंडी के मित्रा भानु गौड़, मुसाबनी के कुमार विक्की मेहंदी रत्ता, मोहम्मद महफूज खान, शाहिद आजम, रासदा तब्बसुम, मऊभंडार के सिद्धेश कुमार मोहंती, नरवा पहाड़ के चेतन उरांव, गोलमुरी के हरपाल सिंह, सीतारामडेरा के शैलेश कुमार तिवारी, कदमा के विशाल कुमार वर्मा, सीनी के चंद्र शेखर मांझी, उदय शंकर मांझी, चांडिल के बैकुंठ दास, आदित्यपुर के धीरज कुमार चौधरी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version