आदित्यपुर: सरायकेला-खरसावां व पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस के संयुक्त प्रयास से अंतर जिला गैंग के तीन अपराधी गिरफ्तार किये गये. जबकि उनके दो साथी फरार हैं. गिरफ्तार अपराधियों में खरसावां का रवि उर्फ मोटू उर्फ रोबिन गोडसेरा, बड़ाबांकी का सूरज बहादुर तथा कुचाई का शंकर सामद उर्फ सावन शामिल है. शंकर को आर्म्स एक्ट के तहत पहले ही पकड़ा गया था.
पुलिस ने गत माह सरायकेला, गम्हरिया व आदित्यपुर से चुरायी गयी तीन मोटरसाइकिलों को भी पांड्राशाली, झींकपानी व कुचाई से बरामद किया. इन पांच अपराधियों में से चार झींकपानी में 2.80 लाख रु की लूट घटना में भी शामिल थे. बरामद मोटरसाइकिलों में से दो का उपयोग इस लूट कांड में भी हुआ था.