संताली बोलने पर सब इंस्पेक्टर ने की बदसलूकी
एसएसपी से मिला भारतीय संताली ब्वॉयज फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर. भारतीय संताली ब्वॉयज फेडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को चंपई मुमू के नेतृत्व में एसएसपी से मिला. इस दौरान उन्होंने एसएसपी को एक शिकायती पत्र भी सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि फेेडरेशन के जिला सचिव लखीराम मुर्मू एक मार्च को चापड़ी गांव में आयोजित होने […]
एसएसपी से मिला भारतीय संताली ब्वॉयज फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर. भारतीय संताली ब्वॉयज फेडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को चंपई मुमू के नेतृत्व में एसएसपी से मिला. इस दौरान उन्होंने एसएसपी को एक शिकायती पत्र भी सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि फेेडरेशन के जिला सचिव लखीराम मुर्मू एक मार्च को चापड़ी गांव में आयोजित होने माझी बायसी सेमिनार की जानकारी देने के लिए जादूगोड़ा थाने गये थे. यहां उन्होंने सब इंस्पेक्टर को संताली भाषा में कार्यक्रम की जानकारी देनी चाही. आरोप है कि इस पर सब इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की. आठवीं अनुसूची में शामिल है भाषाचंपई मुर्मू ने कहा कि संताली भाषा आठवीं अनुसूची में शामिल हो चुकी है, लेकिन अपने ही राज्य में पहचान को मोहताज है. उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों को क्षेत्रीय भाषा जाननी चाहिए न कि क्षेत्रीय भाषा बोलने वालों के साथ बदसलूकी करनी चाहिए. उन्होंने इसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.