विधायक ने किया पुलिया का शिलान्यास
घाटशिला. घाटशिला में विधायक लक्ष्मण टुडू ने गुरुवार को पुलिया का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया. उन्होंने कहा कि एसीए योजना से दो पुलिया का निर्माण होगा. यह दोनों पुलिया लगभग 51 लाख रुपये की लागत से बनेगी. चालकडीह में एसीए योजना से साढ़े 22 लाख की लागत से पुलिया बनेगी. लालडीह में लगभग साढ़े […]
घाटशिला. घाटशिला में विधायक लक्ष्मण टुडू ने गुरुवार को पुलिया का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया. उन्होंने कहा कि एसीए योजना से दो पुलिया का निर्माण होगा. यह दोनों पुलिया लगभग 51 लाख रुपये की लागत से बनेगी. चालकडीह में एसीए योजना से साढ़े 22 लाख की लागत से पुलिया बनेगी. लालडीह में लगभग साढ़े 18 लाख की लागत से पुलिया बनेगी. पुलिया निर्माण से आम लोगों को लाभ मिलेगा. इस मौके पर गोपाल चौधरी, विजय पांडेय, प्रदीप सिंह तोमर, किशोरी मोहन महतो उपस्थित थे.