मानगो : दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
जमशेदपुर : मानगो पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो निवासी मुस्कान परवीन के बयान पर पोस्ट ऑफिस रोड में रहने वाले पति रहमत अली, नाजिनी, सलीम खान, जेठ शाहनवाज, देवर भोलू उर्फ राम पुनी उर्फ श्याम तथा नंदोसी ग्यास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
जमशेदपुर : मानगो पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो निवासी मुस्कान परवीन के बयान पर पोस्ट ऑफिस रोड में रहने वाले पति रहमत अली, नाजिनी, सलीम खान, जेठ शाहनवाज, देवर भोलू उर्फ राम पुनी उर्फ श्याम तथा नंदोसी ग्यास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.