टाटा मोटर्स : मेडिकल सपोर्ट स्कीम से 7.73 लाख स्वीकृत
-18 कर्मचारियों के आवेदन स्वीकृतसंवाददाता, जमशेदपुरटाटा मोटर्स मेडिकल सपोर्ट स्कीम के तहत 18 कर्मचारियों का आवेदन पास करते हुए 7,73, 514 रुपये स्वीकृत किये गये हैं. यह निर्णय गुरुवार को टाटा मोटर्स के महाप्रबंधक के मोहन कुमार की अध्यक्षता में हुई मेडिकल सपोर्ट स्कीम की बैठक में लिया गया. बैठक में पीके कौशल, डॉ एमके […]
-18 कर्मचारियों के आवेदन स्वीकृतसंवाददाता, जमशेदपुरटाटा मोटर्स मेडिकल सपोर्ट स्कीम के तहत 18 कर्मचारियों का आवेदन पास करते हुए 7,73, 514 रुपये स्वीकृत किये गये हैं. यह निर्णय गुरुवार को टाटा मोटर्स के महाप्रबंधक के मोहन कुमार की अध्यक्षता में हुई मेडिकल सपोर्ट स्कीम की बैठक में लिया गया. बैठक में पीके कौशल, डॉ एमके अली, यूनियन की ओर से उपाध्यक्ष संतोष सिंह व कोषाध्यक्ष शमशेर खान शामिल हुए. मेडिकल सपोर्ट स्कीम के तहत स्वीकृत किये गये आवेदनों में 2 स्थायी कर्मचारी व 16 अस्थायी कर्मचारी के हैं. इनको मिलेगी चिकित्सीय सहयोग राशिदेवेंद्र सिंह65,368 रुपयेडालिया मंडल10,140 रुपयेबीएस राउत2,00,000 रुपयेपिनाकी मजूमदार3,678 रुपयेपिनाकी मजूमदार1,768 रुपयेआरके चौधरी8,328 रुपयेसुशील कुमार40,478 रुपयेनारायण पटनायक2,00,000 रुपयेचंद्रप्रकाश मिश्रा1,842 रुपयेराजेश मिश्रा10,107 रुपयेसरोज शर्मा16,109 रुपयेएमके राय52,041 रुपयेरंजन प्रसाद8,908 रुपयेसंजय रजक4,424 रुपयेदीपक ओझा9,508 रुपयेअरुण सिंह10,351 रुपयेअब्दुल हमीद अंसारी2,944 रुपयेनागेंद्र दुबे1,27,510 रुपये