यात्रियों को सुविधा देने वाला बजट : सरयू राय

रेल बजट नये तरीके का कल्पनाशील बजट है. इसमें यात्रियों को सुविधा देने, ट्रेन की स्थिति सुधारने, ट्रैक सुधारने और व्यवस्था सुधारने पर जोर दिया गया है. साथ ही जो व्यवस्था है उसे सुदृढ़ किया गया है. सभी को देखते हुए लगता है कि सरकार नयी ट्रेन भी चलायेगी.-खाद्य, आपूर्ति एवं संसदीय कार्य मंत्री —————बजट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 11:03 PM

रेल बजट नये तरीके का कल्पनाशील बजट है. इसमें यात्रियों को सुविधा देने, ट्रेन की स्थिति सुधारने, ट्रैक सुधारने और व्यवस्था सुधारने पर जोर दिया गया है. साथ ही जो व्यवस्था है उसे सुदृढ़ किया गया है. सभी को देखते हुए लगता है कि सरकार नयी ट्रेन भी चलायेगी.-खाद्य, आपूर्ति एवं संसदीय कार्य मंत्री —————बजट में लोगों का ख्याल रखा गया : मेनका सरदारबजट अच्छा और संतुलित है. यात्री किराये में वृद्धि नहीं की गयी है जो राहत देने वाली है. साथ ही बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. बजट में जनता के हितों का ध्यान रखा गया है.-विधायक, पोटका —————देश का अनोखा और अच्छा बजट : लक्ष्मण टुडूरेल बजट देश के इतिहास का सबसे अनोखा और अच्छा बजट है. लुभावनी घोषणा के स्थान पर व्यवहारिक तौर पर जिस सुधार की आवश्यकता है उस पर जोर दिया गया है. बजट में वर्तमान स्थिति को सुधारने, यात्रियों को पूर्ण रूप से सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिए आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने के लिए सराहनीय कदम उठाये गये हैं.-विधायक, घाटशिला

Next Article

Exit mobile version