बजट से होगा दूरगामी लाभ : नंदजी प्रसाद

जनता की सारी अपेक्षा और आकांक्षाओं पर नरेंद्र मोदी की सरकार ने खरा उतरने के लिए बेहतर बजट पेश किया है. इसका दूरगामी लाभ देश को होगा और रेलवे को पटरी पर लाने का अच्छा प्रयास किया गया है. निश्चित तौर पर रेलवे के माध्यम से जनता को लाभ पहुंचाने की कोशिश केंद्र सरकार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 11:03 PM

जनता की सारी अपेक्षा और आकांक्षाओं पर नरेंद्र मोदी की सरकार ने खरा उतरने के लिए बेहतर बजट पेश किया है. इसका दूरगामी लाभ देश को होगा और रेलवे को पटरी पर लाने का अच्छा प्रयास किया गया है. निश्चित तौर पर रेलवे के माध्यम से जनता को लाभ पहुंचाने की कोशिश केंद्र सरकार ने की है.-जिलाध्यक्ष, भाजपा——–विकासोन्मुख रेल बजट है : राजेश शुक्लयह रेल बजट विकासोन्मुख है. इसमें किसी तरह के किराये की बढ़ोतरी न करना एक सराहनीय कदम है. वहीं, फोन पर अनारक्षित टिकट की व्यवस्था, ट्रेन जाने से 15 मिनट पहले एमएस की सुविधा, महिला डिब्बों में कैमरा एक प्रशंसनीय कदम है. इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी. इस रेल बजट से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.-वरिष्ठ नेता, भाजपा

Next Article

Exit mobile version