सिदगोड़ा : मोबाइल दुकान से 1.15 लाख की चोरी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागुननगर डी ब्लॉक में मोबाइल दुकान दीप फॉटो वर्ल्ड के शटर का ताला तोड़ कर चोरों ने नकद 50 हजार व 65 हजार रुपये के मोबाइल की चोरी कर ली. खटखटाहट की आवाज सुन कर दुकानदार तपन दास की नींद खुल गयी. उसने शोर मचाया. इसके बाद चोर भाग निकले. तपन दास ने […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागुननगर डी ब्लॉक में मोबाइल दुकान दीप फॉटो वर्ल्ड के शटर का ताला तोड़ कर चोरों ने नकद 50 हजार व 65 हजार रुपये के मोबाइल की चोरी कर ली. खटखटाहट की आवाज सुन कर दुकानदार तपन दास की नींद खुल गयी. उसने शोर मचाया. इसके बाद चोर भाग निकले. तपन दास ने सिदगोड़ा थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दुकानदार के मुताबिक घर के आगे हिस्से में दुकान है. पीछे हिस्से में घर है. जानकारी पाकर पहुंची ने मामले की छानबीन की.