आइसीआइसीआइ प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस : कंपनी का एयूएम एक लाख करोड़ से अधिक
जमशेदपुर. आइसीआइसीआइ प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने एस्सेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) में एक लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. भारतीय जीवन बीमा उद्योग के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी निजी बीमाकर्ता ने यह उपलब्धि हासिल की है. दिसंबर 2000 में कार्य प्रारंभ करने के बाद 31 मार्च 2001 […]
जमशेदपुर. आइसीआइसीआइ प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने एस्सेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) में एक लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. भारतीय जीवन बीमा उद्योग के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी निजी बीमाकर्ता ने यह उपलब्धि हासिल की है. दिसंबर 2000 में कार्य प्रारंभ करने के बाद 31 मार्च 2001 को अर्जित किया गया एयूएम सौ करोड़ रुपये से कुछ अधिक था. उसके बाद जीवन को सुरक्षा देने, सपनों को पूरा करने और एकसाथ आगे बढ़ने की चौदह सालों की उत्साहजनक यात्रा के बाद आज यह एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. कंपनी का फोकस हमेशा ग्राहकों पर रहा है. कंपनी की डिजिटाइजेशन ड्राइव ने ग्राहकों के लिए सुगम ऑन बोर्डिंग अनुभव सुनिश्चित किया और साथ ही ऑर्गेनाइजेशनल कुशलताओं का विकास कर वितरण नेटवर्क के लिए क्षमता का निर्माण किया. डिजिटल प्लेटफॉर्म से ग्राहक सक्रिय भागीदारी करते हुए खरीदी के समझदार निर्णय लेने में समर्थ बने.