साध्वी ऋतंभरा का चैंबर में हुआ सम्मान

(फोटो हैरी की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साध्वी ऋतंभरा ने गुरुवार को सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सभागार मंे चैंबर के पदाधिकारियों को संबोधित किया. उन्होंने भविष्य का निर्माता स्वयं बनने की सीख दी. उन्होंने कहा कि मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता बन सकता है. सुख, दुख, लाभ, हानि, यश और अपयश जीवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 12:03 AM

(फोटो हैरी की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साध्वी ऋतंभरा ने गुरुवार को सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सभागार मंे चैंबर के पदाधिकारियों को संबोधित किया. उन्होंने भविष्य का निर्माता स्वयं बनने की सीख दी. उन्होंने कहा कि मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता बन सकता है. सुख, दुख, लाभ, हानि, यश और अपयश जीवन में आते ही रहते हैं. इनसे हताश होने की जरूरत नहीं. उन्होंने अपनी वात्सल्य ग्राम योजना के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि दरिद्रता एवं गरीबी की पूजा नहीं होनी चाहिए, बल्कि उनसे संघर्ष जारी रखना चाहिए. साध्वी एक मार्च को पूर्व टाटानगर गौशाला को देखने भी जायेंगी. किया गया स्वागतमौक पर उनका भव्य स्वागत किया गया. जिसमें चैंबर के अलावा टाटानगर गौशाला, जैन समाज, स्वर्ण व्यवसायी संघ, साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था ‘सुरभि’, एसिया, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी महिला मंच, जीण माता समिति, जिला डिस्ट्रब्यिूटर्स एसोसिएशन जैसे संगठन शामिल हुए. मौके पर चैंबर अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, श्रवण काबरा, बीएन शर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version