कदमा गणेश पूजा मैदान में यामाहा उत्सव शुरू ( फोटो यामाहा के नाम से है)

-एक मार्च तक चलेगा उत्सव-एक ही छत के नीचे सेल्स, सर्विस व स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध कराये जा रहे हैं-गाड़ी की खरीदारी पर एक हजार का हेलमेट फ्री -एल्फा की खरीदारी पर स्क्रैच कार्ड जिसमें उपहार निश्चित-स्पॉट बुकिंग पर सीट कवर के अलावा कई गिफ्ट और एक्सचेंज ऑफरसंवाददाता, जमशेदपुर गणेश पूजा मैदान कदमा में शुक्रवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 7:03 PM

-एक मार्च तक चलेगा उत्सव-एक ही छत के नीचे सेल्स, सर्विस व स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध कराये जा रहे हैं-गाड़ी की खरीदारी पर एक हजार का हेलमेट फ्री -एल्फा की खरीदारी पर स्क्रैच कार्ड जिसमें उपहार निश्चित-स्पॉट बुकिंग पर सीट कवर के अलावा कई गिफ्ट और एक्सचेंज ऑफरसंवाददाता, जमशेदपुर गणेश पूजा मैदान कदमा में शुक्रवार को यामाहा फेयर व फ्री सर्विस कैंप सह यामाहा उत्सव का उद्घाटन बाइकर्स प्वाइंट की निदेशक ऋतु सिंह ने किया. यह उत्सव एक मार्च तक चलेगा. इसका आयोजन यामाहा ग्लोबल शोरूम बाइकर्स प्वाइंट, मानगो द्वारा किया गया है. बाइकर्स प्वाइंट के प्रबंध निदेशक राजीव सिंह ने बताया कि उत्सव में एक ही छत के नीचे सेल्स, सर्विस व स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इसमें यामाहा के सभी मॉडल उपलब्ध रहेंगे. उत्सव में गाड़ी की खरीदारी पर एक हजार का हेलमेट फ्री दिया जायेगा. वहीं, एल्फा की खरीदारी पर स्क्रैच कार्ड दिया जायेगा, जिसमें निश्चित उपहार के अलावा स्पॉट बुकिंग पर सीट कवर के अलावा कई गिफ्ट और एक्सचेंज ऑफर दिये जा रहे हैं. उत्सव में स्पॉट फाइनेंस की भी सुविधा रहेगी. इसके अलावा ग्राहकों के लिए मनोरंजन व बच्चों के लिए गेम्स स्टॉल लगाये जायेंगे. इस अवसर बाइकर्स प्वाइंट के सीओओ अभय कुमार सिंह, यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के झारखंड के एरिया सेल्स मैनेजर प्रोज्जल भट्टा एवं झारखंड के सर्विस मैनेजर जावेद आलम के अलावा कई अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version