जादू देखने के दौरान युवक से मारपीट
जमशेदपुर. एमजीएम थाना क्षेत्र के सुकलाड़ा गांव में जादू देखने के दौरान घनश्याम महतो को उसी गांव के कुछ लोगों ने पीट दिया. घटना एक सप्ताह पूर्व की है. घनश्याम ने हरदीप कर्मकार, पूर्ण कर्मकार, मुंडा कर्मकार तथा हरदीप के पुत्र के खिलाफ थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया. पुलिस के अनुसार गांव में […]
जमशेदपुर. एमजीएम थाना क्षेत्र के सुकलाड़ा गांव में जादू देखने के दौरान घनश्याम महतो को उसी गांव के कुछ लोगों ने पीट दिया. घटना एक सप्ताह पूर्व की है. घनश्याम ने हरदीप कर्मकार, पूर्ण कर्मकार, मुंडा कर्मकार तथा हरदीप के पुत्र के खिलाफ थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया. पुलिस के अनुसार गांव में जादू दिखाया जा रहा था. इस दौरान जेनरेटर बंद हो जाने से अंधेरा हो गया. घनश्याम ने दो बार लाइन चालू करने का अनुरोध किया. इसपर उक्त आरोपियों ने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी. घनश्याम के विरोध करने पर उसकी पिटाई की.