श्रीश्री श्याम निशान यात्रा कल (फोटो हैरी)

श्री श्याम बाल मंडल का कार्यक्रमफूलों की होली व श्याम बाबा की ज्योत होगी आकर्षण का केंद्र वरीय संवददाता, जमशेदपुरफाल्गुन माह शुक्ल पक्ष की एकादशी के अवसर पर एक मार्च को श्री श्याम बाल मंडल की ओर से 38वीं श्रीश्री श्याम निशान यात्रा निकाली जायेगी. निशान यात्रा शाम सात बजे साकची शिव मंदिर परिसर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 8:03 PM

श्री श्याम बाल मंडल का कार्यक्रमफूलों की होली व श्याम बाबा की ज्योत होगी आकर्षण का केंद्र वरीय संवददाता, जमशेदपुरफाल्गुन माह शुक्ल पक्ष की एकादशी के अवसर पर एक मार्च को श्री श्याम बाल मंडल की ओर से 38वीं श्रीश्री श्याम निशान यात्रा निकाली जायेगी. निशान यात्रा शाम सात बजे साकची शिव मंदिर परिसर से शुरू होकर जुगसलाई स्थित बैकुंठ धाम मंदिर तक जायेगी. इसमें 1100 श्याम भक्त बाबा के निशान लेकर जयकारे लगाते चलेंगे. यह जानकारी शुक्रवार को आयोजन समिति के अनिल मोदी, विमल अग्रवाल व अनिल खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से दी. वे बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि यात्रा में फूलों से सजे रथ पर आसीन श्याम बाबा की अप्रतिम छवि, अखंड ज्योत, रास्ते भर फूलों की होली, आतिशबाजी आदि आकर्षण का केंद्र होगी. भजन गायक श्याम बाबा के गुणगान करते चलेंगे. उन्होंने बताया कि मार्ग में कई संगठन सेवा शिविर लगायेंगे. बिष्टुपुर पोस्टऑफिस के निकट शिविर में व्रतधारी श्याम भक्तों के लिए विशेष फलाहार की व्यवस्था होगी. भक्तों की सुविधा के लिए शहर में निशान कूपन केंद्र बनाये गये हैं. इनमें जुगसलाई में राणीसती स्टोर्स, रुचिका सूट, जीतेंद्र फैंसी चौक बाजार, आदित्यपुर में संत स्टील, कदमा में संतोष स्टील, मानगो में रमेश मित्तल, साकची में पीएन चौधरी, भालूबासा में राजेश मेडिकल, गोलमुरी में अंजनी मेडिकल, बारीडीह में गुप्ता क्लॉथ स्टोर व परसुडीह में टेकचंद अग्रवाल प्रतिष्ठान शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version