वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजगन्नाथपुर की विधायक गीता कोड़ा और दिनेश मंडल को कोल्हान विश्वविद्यालय का सिंडिकेट सदस्य मनोनीत किया गया है. शुक्रवार को विश्वविद्यालय की द्वितीय सीनेट मीटिंग में दोनों सदस्यों का मनोनयन किया गया. पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता व बड़कुंवर गागराई की सीट रिक्त होने के कारण गीता कोड़ा व दिनेश मंडल को सिंडिकेट में सदस्य मनोनीत किया गया है.अंगीभूत कॉलेजों में बीएड को बचायें : शुक्लसीनेट मीटिंग में सदस्य राजेश कुमार शुक्ल ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में किसी भी कीमत पर बीएड की पढ़ाई बंद न हो. इसके लिए विश्वविद्यालय यथासंभव प्रयास करे. साथ ही बीएड शिक्षक व कर्मचारियों को परेशानी न हो, इस बात पर भी ध्यान रखा जाना चाहिए. मीटिंग में उन्होंने कॉलेजों में आधारभूत संरचना के विकास, छात्राओं के लिए छात्रावास, अलग शौचालय, पेयजल आदि की भी सुविधा उपलब्ध कराने पर बल दिया. इसके अलावा श्री शुक्ल ने ग्रेजुएट कॉलेज को शिफ्ट किये जाने के प्रस्ताव पर उचित भूखंड की आवश्यकता बतायी.जमशेदपुर पूर्वी में महिला कॉलेज का प्रस्तावजमशेदपुर पूर्वी में बारीडीह या आसपास के क्षेत्र में एक महिला कॉलेज की स्थापना के लिए विश्वविद्यालय राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजेगा. जून 2013 में संपन्न विश्वविद्यालय की प्रथम सीनेट मीटिंग में सीनेट सदस्य (विधायक) व मौजूदा मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा यह प्रस्ताव रखा गया था. शुक्रवार को द्वितीय मीटिंग में पिछली मीटिंग के प्रस्तावों पर भी चर्चा की गयी.
लेटेस्ट वीडियो
गीता कोड़ा व दिनेश मंडल सिंडिकेट सदस्य मनोनीत
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजगन्नाथपुर की विधायक गीता कोड़ा और दिनेश मंडल को कोल्हान विश्वविद्यालय का सिंडिकेट सदस्य मनोनीत किया गया है. शुक्रवार को विश्वविद्यालय की द्वितीय सीनेट मीटिंग में दोनों सदस्यों का मनोनयन किया गया. पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता व बड़कुंवर गागराई की सीट रिक्त होने के कारण गीता कोड़ा व दिनेश मंडल को सिंडिकेट में […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
