हर गुरुवार को होगी जन समस्याओं की सुनवाई : थाना प्रभारी

फोटो27 सोनुवा 3 – सोनुवा की शांति समिति की बैठक में उपस्थित बीडीओ, थाना प्रभारी व समिति के सदस्य.- शांति समिति की बैठक में शांतिपूर्ण होली मनाने का निर्णयप्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा थाना में शुक्रवार को होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने किया़ बैठक में होली को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 8:03 PM

फोटो27 सोनुवा 3 – सोनुवा की शांति समिति की बैठक में उपस्थित बीडीओ, थाना प्रभारी व समिति के सदस्य.- शांति समिति की बैठक में शांतिपूर्ण होली मनाने का निर्णयप्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा थाना में शुक्रवार को होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने किया़ बैठक में होली को शांति व सौहार्दपूर्ण मनाने का निर्णय लिया गया़ मौके पर हर गुरुवार को जन समस्या निवारण दिवस मनाने का निर्णय लिया गया़ जिसके तहत प्रत्येक गुरुवार को लोगांे की समस्याएं सुनी जायेगी व मौके पर समस्याओं का समाधान किया जायेगा़ बैठक में थाना प्रभारी बृजलाल राम, एसआइ सोहन लाल, सत्यनारायण प्रधान, शेख तबारक, शेख इदरिश, शेख शौकत, दीनदयाल चौरसिया, विजय कपूर, उदय पूर्ति, बंसत प्रधान, भरत राम समेत काफी संख्या में समिति के सदस्य व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version