एमसीआइ के गाइड लाइन के बाद कॉलेज ने निकाला टेंडर
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एमजीएम मेडिकल कॉलेज को हाइटेक बनाया जा रहा है. भावी डॉक्टरों को बेहतर शिक्षा दी जा सके इसके लिए कॉलेज में ‘इ क्लास’ रूम की शुरुआत की जा रही है. तय किया गया है कि कॉलेज के लेक्चर हॉल को इ क्लास रूम के तर्ज पर विकसित किया जायेगा. इसके लिए […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एमजीएम मेडिकल कॉलेज को हाइटेक बनाया जा रहा है. भावी डॉक्टरों को बेहतर शिक्षा दी जा सके इसके लिए कॉलेज में ‘इ क्लास’ रूम की शुरुआत की जा रही है. तय किया गया है कि कॉलेज के लेक्चर हॉल को इ क्लास रूम के तर्ज पर विकसित किया जायेगा. इसके लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से 26 फरवरी को टेंडर भी निकाला जा चुका है. कॉलेज के लेक्चर हॉल को इ क्लास रूम के रूप में बनाने के इच्छुक 12 मार्च तक इ टेंडर डाल सकते हैं. 14 मार्च को टेंडर खोला जायेगा. इसके लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से खास तौर पर तैयारियां की गयी है. गौरतलब है कि एमसीआइ के गाइड लाइन के अनुसार मेडिकल कॉलेज में इ क्लास रूम होना अनिवार्य है, लेकिन एमजीएम मेडिकल कॉलेज में अब तक यह नहीं था. एमसीआइ के पिछले दौरे के दौरान ही एमसीआइ की ओर से इसे तैयार कर लेने को कहा गया था. इसी आदेश के अनुसार इसे बनाया जा रहा है. प्रिंसिपल डॉ एएन मिश्रा ने बताया कि पहले चरण में एक लेक्चर हॉल को इ क्लास रूम बनाया जा रहा है, लेकिन आने वाले वित्तीय वर्ष में बजट मिलने पर दो अन्य लेक्चर हॉल को भी इ क्लास रूम के रूप में डेवलप किया जायेगा. ——-वर्जन कॉलेज में इ क्लास रूम की शुरुआत की जा रही है. इसके लिए इ टेंडर भी निकाल दिया गया है. एमसीआइ के गाइड लाइन के आधार पर सारी कार्रवाई की जा रही है. डॉ एएन मिश्रा, प्रिंसिपल, एमजीएम मेडिकल कॉलेज