एनएमएल पहुंचे एआइटी आदित्यपुर के छात्र
(27 एनएमएल)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आदित्यपुर के आदित्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एआइटी) के 55 छात्रों के दल ने प्रोफेसर सुजय कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को एनएमएल का शैक्षणिक भ्रमण किया. इस दौरान छात्रों ने वहां लगी मशीनरी देखी और कई जानकारियां लीं. एनएमएल की बेहतरीन बनावट भी छात्रों को खूब भायी. मौके पर वरीय […]
(27 एनएमएल)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आदित्यपुर के आदित्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एआइटी) के 55 छात्रों के दल ने प्रोफेसर सुजय कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को एनएमएल का शैक्षणिक भ्रमण किया. इस दौरान छात्रों ने वहां लगी मशीनरी देखी और कई जानकारियां लीं. एनएमएल की बेहतरीन बनावट भी छात्रों को खूब भायी. मौके पर वरीय वैज्ञानिक डॉ एनजी गोस्वामी, छात्र बिजेंद्र चौहान, अमित प्रजापति, राजेश कुमार महांता व अन्य उपस्थित थे.