profilePicture

साकची में फूड फेस्टिवल शुरू (फोटो हैरी 9

होटल यशस्वी इंटरनेशनल में आठ मार्च तक चलेगा (फ्लैग)-हैदराबादी व लखनवी बिरयानी के अलावा गोवा का कबाब मुख्य आकर्षणशाकाहारी भोजन 150 में व मांसाहारी 210 रुपये में उपलब्ध संवाददाता, जमशेदपुर साकची स्थित होटल यशस्वी इंटरनेशनल में शुक्रवार से फूड फेस्टिवल शुरू हो गया. यह आठ मार्च तक चलेगा. फूड फेस्टिवल में हैदराबादी व लखनवी बिरयानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 10:03 PM

होटल यशस्वी इंटरनेशनल में आठ मार्च तक चलेगा (फ्लैग)-हैदराबादी व लखनवी बिरयानी के अलावा गोवा का कबाब मुख्य आकर्षणशाकाहारी भोजन 150 में व मांसाहारी 210 रुपये में उपलब्ध संवाददाता, जमशेदपुर साकची स्थित होटल यशस्वी इंटरनेशनल में शुक्रवार से फूड फेस्टिवल शुरू हो गया. यह आठ मार्च तक चलेगा. फूड फेस्टिवल में हैदराबादी व लखनवी बिरयानी के अलावा गोवा का कबाब खास तौर पर पसंद किये जा रहे हैं. होटल के शेफ राजेंद्र गोस्वामी, अनूप, सुभाष सोना व एके झा ने बताया कि फेस्टिवल में बिरयानी व कबाब का लजीज मिश्रण देखने का मिलेगा. ग्राहकों को शाकाहारी भोजन 150 से शुरू होता है वहीं मांसाहारी 210 रुपये में उपलब्ध है. इसमें कबाब व बिरयानी के 14 प्रकार के व्यंजन उपलब्ध हैं. इसमें गोवा, लखनऊ के अलावा कांचीपुरम कबाब भी शामिल है. फेस्टिवल में आने वाले शाकाहारी ग्राहकों के लिए जहां नूरजहांनी टिक्का, जयपुरिया टिकिया, शेफ स्पेशल वेज, तंदूरी प्लैटर का मजा ले सकते हैं. वहीं मांसाहारी के लिए फिंगर लिकिंग फिश बादामी, प्रॉन पोखरन, मुर्ग कांचीपुरम सहित अन्य व्यंजन उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version