सीएम ड्यूटी में तैनात सिपाही को सांड़ ने पटका
(मनमोहन- 8जमशेदपुर. मुख्यमंत्री के सड़क मार्ग द्वारा शहर आगमन को लेकर डिमना चौक पर ड्यूटी में तैनात सिपाही तेजपाल यादव को सांड़ ने उठाकर पटक दिया. अन्य पुलिसकर्मियों ने सांड़ को वहां से हटाया. घटना शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे की है. घटना के बाद तेजपाल यादव बेहोश हो गया. पुलिसकर्मी इलाज के लिए उसे […]
(मनमोहन- 8जमशेदपुर. मुख्यमंत्री के सड़क मार्ग द्वारा शहर आगमन को लेकर डिमना चौक पर ड्यूटी में तैनात सिपाही तेजपाल यादव को सांड़ ने उठाकर पटक दिया. अन्य पुलिसकर्मियों ने सांड़ को वहां से हटाया. घटना शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे की है. घटना के बाद तेजपाल यादव बेहोश हो गया. पुलिसकर्मी इलाज के लिए उसे एमजीएम अस्पताल ले गये. लेकिन स्थिति गंभीर पर होने पर उसे टीएमएच रेफर किया गया. जानकारी के मुताबिक डिमना चौक पर तेजपाल यादव टेंपो चालक को हटा रहा था. इसबीच पीछे से सांड़ ने हमला बोल दिया.