पटमदा : कृषक मित्रों ने स्थायीकरण को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
फोटो है, दिलीप 1. बीडीओ को ज्ञापन सौंपते कृषक मित्र.पटमदा . पटमदा प्रखंड के कृषक मित्रों ने शुक्रवार को कृषक मित्रों के स्थायीकरण एवं शिक्षित मजदूर के समान उचित वेतन भुगतान किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा. कृषक मित्र श्रीमंत मिश्र ने बताया कि कृषि विभाग […]
फोटो है, दिलीप 1. बीडीओ को ज्ञापन सौंपते कृषक मित्र.पटमदा . पटमदा प्रखंड के कृषक मित्रों ने शुक्रवार को कृषक मित्रों के स्थायीकरण एवं शिक्षित मजदूर के समान उचित वेतन भुगतान किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा. कृषक मित्र श्रीमंत मिश्र ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा चलाये जाने वाले योजनाओं का कार्यान्वय कृषि विभाग के पदाधिकारी के आदेशानुसार किया जाता है. जैसे केसीसी योजना, कृषि तकनीकी सूचना, श्री विधि संसाधन से खेती, एसडब्ल्यू आइ विधि से गेहूं की खेती एवं नयी-नयी वैज्ञानिक पद्धति को किसान के खेत में कृषक मित्र के सहयोग से प्रदर्शन आदि किया जाता है. इसके बाद भी आज तक कृषक मित्रों का न तो स्थायीकरण किया गया और न ही उचित वेतन दिया जा रहा है. पटमदा प्रखंड में कुल 42 किसान मित्र है, जिन्हें प्रति वर्ष मानदेय के रूप में चार हजार रुपये दी जाती है. समय रहते सरकार द्वारा किसान मित्रों के मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो, आंदोलन को बाध्य होंगे. इस मौके पर फनी भूषण महतो, दीपंकर महतो, सहदेव बनर्जी, श्रीमंत मिश्र, चरण सिंह, कंचन दास, शंकर महतो, विकास चंद्र महतो, विजय कुमार प्रामाणिक, खगेंद्र नाथ सिंह आदि उपस्थित थे.
