मरीज की मौत पर डिस्कवरी व लाइफ लाइन में हंगामा
मनमोहन 15 रिषी 29 और 30डिस्कवरी डायग्नोस्टिक सेंटर में भगदड़ की स्थिति, हंगामा देख आस-पास के लोग भी जुटेपांच बाइक छोड़ भागे मृतक के परिवार वाले, पुलिस ने किया जब्तवरीय संवाददाता, जमशेदपुरआदित्यपुर बंतानगर में रहने वाले हरिनारायण पंडित की अस्पताल में मौत के बाद आक्रोशित हुये परिवारवालों ने पहले साकची लाइफ लाइन और फिर बाराद्वारी […]
मनमोहन 15 रिषी 29 और 30डिस्कवरी डायग्नोस्टिक सेंटर में भगदड़ की स्थिति, हंगामा देख आस-पास के लोग भी जुटेपांच बाइक छोड़ भागे मृतक के परिवार वाले, पुलिस ने किया जब्तवरीय संवाददाता, जमशेदपुरआदित्यपुर बंतानगर में रहने वाले हरिनारायण पंडित की अस्पताल में मौत के बाद आक्रोशित हुये परिवारवालों ने पहले साकची लाइफ लाइन और फिर बाराद्वारी स्थित डिसकवरी डायग्नोस्टिक सेंटर में हंगामा और मारपीट की. बाराद्वारी में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी. हंगामा देख आस-पास के लोग भी जुट गये. इस पर हंगामा कर रहे युवक अपनी-अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गये. सूचना पाकर पहुंची सीतारामडेरा पुलिस ने मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया. यह है मामलाहरिनारायण पंडित का मरसी अस्पताल में इलाज चल रहा था. वहां के चिकित्सकों ने उनका सिटी स्कैन कराने को कहा. इसके लिए हरिनारायण शुक्रवार देर शाम बाराद्वारी डिसकवरी सेंटर पहुंचे. यहां सिटी स्कैन करने के लिए उन्हें बेहोश की दवा दी गयी. इसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी. साथ आये लोग आनन-फानन में उनको इलाज के लिए साकची लाइफ लाइन नर्सिंग होम लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन डॉक्टरों के पास उनकी मौत का कारण जानने पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों के न बताने पर परिजनों ने पहले लाइफ लाइन में हंगामा किया, जहां पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया. फिर आक्रोशित लोग डिसकवरी डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंचे, जहां हंगामा करने के बाद मारपीट की. लोगों के एकजुट होने के बाद पकड़े जाने के भय से सभी लोग मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गये.