जादूगोड़ा : तीन माह से चल रहा काम, नहीं लगा योजना बोर्ड

बिना बोर्ड लगाये हो रहा है पीएमजीएसवाई सड़क का कामफोटो जादू-1- बिना बोर्ड लगाये हो रहा पीसीसी सड़क का काम।प्रतिनिधि, जादूगोड़ामुर्गाघुटू पंचायत अंर्तगत सांखोडीह गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से पीसीसी सड़क बनायी जा रही है. सड़क का काम बीते साल दिसंबर माह से चल रहा लेकिन तीन माह बाद भी स्थल पर योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 12:03 AM

बिना बोर्ड लगाये हो रहा है पीएमजीएसवाई सड़क का कामफोटो जादू-1- बिना बोर्ड लगाये हो रहा पीसीसी सड़क का काम।प्रतिनिधि, जादूगोड़ामुर्गाघुटू पंचायत अंर्तगत सांखोडीह गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से पीसीसी सड़क बनायी जा रही है. सड़क का काम बीते साल दिसंबर माह से चल रहा लेकिन तीन माह बाद भी स्थल पर योजना का बोर्ड नहीं लगा है. योजना स्थल पर बोर्ड नहीं लगाये जाने का ग्रामीण सपन सोरेन, धनश्याम थापा, जोगेश्वर कर्मकार, दीपक कर्मकार, जयदेव कर्मकार विरोध जताया है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं मिल पा रही है कि योजना की लागत क्या है, मजदूरी कितनी दी जा रही, पीसीसी सड़क की लंबाई कितनी है, चौड़ाई कितनी है, सड़क कब तक पूर्ण होगी. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही बोर्ड नहीं लगा तो काम बंद करा दिया जायेगा. ठेकेदार हराधन सिंह ने ग्रामीणों को कहा कि 24 घंटे में बोर्ड लगा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version