बकाया डीए पर बनी सहमति, अगली वार्ता 02 मार्च को

27 फरवरी 2015 फाईल-2यूसिल प्रबंधन व श्रमिक संगठनों में पांच घंटे तक चली वेतन पर वार्ता प्रतिनिधि, जादूगोड़ायूसिल प्रबंधन और श्रमिक संगठन वेतन समझौते के मुद्दे पर कुछ आगे बढ़े है. शुक्रवार को वार्ता में कुछ बिन्दुओं पर सहमति बनी है. अब वार्ता 02 मार्च को होगी. उम्मीद है कि इस वार्ता में अन्य बिंदुओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 12:03 AM

27 फरवरी 2015 फाईल-2यूसिल प्रबंधन व श्रमिक संगठनों में पांच घंटे तक चली वेतन पर वार्ता प्रतिनिधि, जादूगोड़ायूसिल प्रबंधन और श्रमिक संगठन वेतन समझौते के मुद्दे पर कुछ आगे बढ़े है. शुक्रवार को वार्ता में कुछ बिन्दुओं पर सहमति बनी है. अब वार्ता 02 मार्च को होगी. उम्मीद है कि इस वार्ता में अन्य बिंदुओं पर सहमति बन जायेगी. यूसिल जादूगोड़ा माइंस परिसर स्थित एडी बिल्डिंग में महाप्रबंधक सह वेतन समझौता कमेटी के अध्यक्ष एससी भौमिक की अध्यक्षता में लगभग पांच घंटे तक वार्ता चली. वार्ता में बेसिक, डीए के कुछ बिंदुओं के अलावा ग्रांटेड बेनिफीट पर भी बहस हुई. हालांकि इस पर कोई निर्णय नहीं निकला. आज की वार्ता में प्रबंधन की ओर से उप महाप्रबंधक (कार्मिक) सीएच शर्मा, डी हॉसदा शामिल हुए जबकि यूसिल श्रमिक संगठनों की ओर से मान्यता प्राप्त यूनियन जादूगोड़ा लेवर यूनियन महामंत्री सुनील बेहरा, सिंगो चाकी, डीपी पांडा, सिंहभूम यूरेनियम मजदूर यूनियन महामंत्री प्रदीप भकत, रमेश मांझी, यूरेनियम कामगार यूनियन राजा राम सिंह और यूूरेनियम मजदूर यूनियन के चन्द्रशेखर पंडित आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version