टाटा मोटर्स में कर्मचारियों के लिए आया वीआरएस

वीआरएस स्कीम एक नजर में : * 40 से 45 साल तक के कर्मचारी को वर्तमान बेसिक व डीए का 90 फीसदी राशि मिलेगी* 45 से 50 साल तक के कर्मचारी को वर्तमान बेसिक व डीए का 100 फीसदी राशि मिलेगी* 50 से 55 साल तक के कर्मचारी को वर्तमान बेसिक व डीए का 110 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 1:03 AM

वीआरएस स्कीम एक नजर में : * 40 से 45 साल तक के कर्मचारी को वर्तमान बेसिक व डीए का 90 फीसदी राशि मिलेगी* 45 से 50 साल तक के कर्मचारी को वर्तमान बेसिक व डीए का 100 फीसदी राशि मिलेगी* 50 से 55 साल तक के कर्मचारी को वर्तमान बेसिक व डीए का 110 फीसदी राशि मिलेगीवरीय संवाददादा, जमशेदपुर टाटा मोटर्स कंपनी में कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक अवकाश योजना (वोलंटरी रिटायरमेंट स्कीम) लायी गयी है. कंपनी की ओर से इसका सरकुलर जारी कर दिया गया है. इसका उद्देश्य कर्मचारियों की संख्या को कम करना है. इससे पहले वित्तीय वर्ष 2008-2009 में भी कंपनी की ओर से वीआरएस लाया गया था, जिसका दो सौ लोगों ने लाभ उठाया था. वर्तमान में टाटा मोटर्स में करीब साढ़े पांच हजार कर्मचारी कार्यरत हैं. कंपनी की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि कर्मचारी स्वेच्छा से रिटायरमेंट लें. सिर्फ वैसे कर्मचारियों के लिए ही यह स्कीम लागू की गयी है, जिनकी उम्र 40 वर्ष से अधिक है. हालांकि इस मामले को लेकर न तो मैनेजमेंट और न ही यूनियन की ओर से ही कुछ कहा जा रहा है. इसको लेकर आधिकारिक तौर पर बयान देने से मैनेजमेंट ने इनकार किया है.

Next Article

Exit mobile version