भाड़ा निर्धारण को लेकर बैठक आज
जमशेदपुर: शहर में चलने वाले बस, मिनी बस,ऑटो, स्कूली वैन सहित अन्य वाहनों का किराया निर्धारण को लेकर कल (शनिवार) बैठक होगी. बैठक में भाड़ा निर्धारण कमेटी के सदस्य (डीटीओ, एमवीआइ) शहर के विभिन्न यात्री वाहन एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में यात्री वाहन का किराया परमिट के आधार पर मिले सवारी […]
जमशेदपुर: शहर में चलने वाले बस, मिनी बस,ऑटो, स्कूली वैन सहित अन्य वाहनों का किराया निर्धारण को लेकर कल (शनिवार) बैठक होगी. बैठक में भाड़ा निर्धारण कमेटी के सदस्य (डीटीओ, एमवीआइ) शहर के विभिन्न यात्री वाहन एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में यात्री वाहन का किराया परमिट के आधार पर मिले सवारी बैठाने की क्षमता और डीजल की खपत के हिसाब से तय करने पर विचार- विमर्श किया जायेगा.
नये नियम से सभी रू ट में किराये का निर्धारण किलोमीटर के हिसाब से तय किये जा सकते हैं. इससे भाड़े में एकरुपता रहेगी. डीजल के दाम घटने पर शहर के विभिन्न संगठनों के बढ़ते दवाब के बाद परिवहन आयुक्त ने सभी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिवों को बस, ऑटो एवं अन्य वाहनों का भाड़ा निर्धारण करने का निर्देश जारी किया था. कमेटी को एक सप्ताह में भाड़ा का निर्धारण कर रिपोर्ट सौंपना था.
इसी दौरान परिवहन सचिव बदल गये और डीजल के दामों में दो बार बढ़ोतरी होने से भाड़ा निर्धारण पर फैसला टल गया. शनिवार को एक बार फिर से नये दर पर भाड़ा निर्धारण कमेटी एसोसिएशन का पक्ष लेगी. बैठक में एसोसिएशन का विचार लेकर किराया निर्धारण कर प्रस्ताव परिवहन सचिव को भेजा जायेगा.