स्वास्थ्य बीमा में छूट देना बेहतर कदम फोटो मनमोहन 11

-आम बजट पर एमजीएम के चिकित्सकों की राय संवाददाता, जमशेदपुर आम बजट पर हुई परिचर्चा में एमजीएम अस्पताल के चिकित्सकों ने बजट को स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए मिलाजुला बताया. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस के कलपुर्जों की कीमत घटने से मरीजों को लाभ मिलेगा, वहीं सर्विस टैक्स बढ़ने से अस्पताल के बिल में बढ़ोतरी होगी. एड्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 10:03 PM

-आम बजट पर एमजीएम के चिकित्सकों की राय संवाददाता, जमशेदपुर आम बजट पर हुई परिचर्चा में एमजीएम अस्पताल के चिकित्सकों ने बजट को स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए मिलाजुला बताया. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस के कलपुर्जों की कीमत घटने से मरीजों को लाभ मिलेगा, वहीं सर्विस टैक्स बढ़ने से अस्पताल के बिल में बढ़ोतरी होगी. एड्स से संबंधित दवा, पेस मेकर की कीमत घटाने से गरीब मरीजों के लिए बेहतर हुआ है. स्वास्थ्य बीमा में छूट देना बेहतर कदम है. वहीं स्वास्थ्य क्षेत्र को 33, 152 करोड़ रुपये आवंटन किया गया है. इससे स्वास्थ्य क्षेत्र को दुरुस्त करने में मदद मिलेगी. चिकित्सकों ने बताया कि बजट ने नौकरीपेशा लोगों को निराश किया है. सर्विस टैक्स बढ़ने से महंगाई को बल मिलेगा. इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा. इस बार इनकम टैक्स का स्लैब बढ़ने की उम्मीद थी, लेकिन केंद्रीय वित्त मंत्री ने इसपर कोई चर्चा नहीं की. देखा जाये, तो बजट से उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. इससे युवाओ के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. वहीं उद्यमी वर्ग को फायदा होगा. इसके अलावा नये आइआइएस, एम्स, आइआइटी खुलने से उच्च शिक्षा का विकास व विद्यार्थी वर्ग को लाभ मिलेगा. इसमें मुख्य रूप से डॉक्टर कमल किसलय, डॉ बी एस हांसदा, डॉ अंशुमान, डॉ निशांत उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version