रेलवे: चक्रधरपुर डिवीजन में आधार कार्ड लागू (फोटो कुमार आनंद)
ऑपरेटिंग विभाग ने आधार कार्ड की छायाप्रति जमा करने का दिया आदेश वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे बोर्ड के आदेश के आलोक में चक्रधरपुर डिवीजन में रेलकर्मियों के वेतन के लिए आधार कार्ड (यूनिक नंबर) लागू कर दिया गया है. डिवीजन के डीएफएम ने ऑपरेटिंग विभाग (परिचालन विभाग) में कार्यरत सभी ग्रुप सी और गु्रप डी के […]
ऑपरेटिंग विभाग ने आधार कार्ड की छायाप्रति जमा करने का दिया आदेश वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे बोर्ड के आदेश के आलोक में चक्रधरपुर डिवीजन में रेलकर्मियों के वेतन के लिए आधार कार्ड (यूनिक नंबर) लागू कर दिया गया है. डिवीजन के डीएफएम ने ऑपरेटिंग विभाग (परिचालन विभाग) में कार्यरत सभी ग्रुप सी और गु्रप डी के कर्मचारियों को एक सप्ताह के अंदर आधार नंबर, आधार कार्ड की छायाप्रति उनके कार्यालय में जमा करने का आदेश दिया है. रेलकर्मियों को अगाह भी किया गया है, यदि एक सप्ताह के अंदर आधार कार्ड का नंबर, आधार कार्ड की छायाप्रति नहीं जमा की, तो उनका वेतन भुगतान रोक दिया जायेगा. इस बाबत टाटानगर स्टेशन पर भी एक नोटिस चिपकाया गया है.——–बिलासपुर में मालगाड़ी बेपटरी, घंटों फंसी ट्रेनेंजमशेदपुर. बिलासपुर डिवीजन के खसिया स्टेशन के समीप शुक्रवार देर रात एक मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. इससे मुंबई हावड़ा मार्ग रातभर प्रभावित रहा. वहीं, शनिवार को मुंबई हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस, अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें रेल लाइन जाम रहने से लेट पहुंचीं. इससे हजारों यात्री घंटों परेशान रहे.—————-डीआरएम ने झारसुगुड़ा-राउरकेला सेक्शन का निरीक्षण कियाजमशेदपुर. चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने शनिवार को झारसुगुड़ा-राउरकेला रेल सेक्शन का निरीक्षण किया. खासकर उन्होंने सेक्शन में आधारभूत संरचना के निर्माण समेत अन्य विकास कार्यों का जायजा लिया. डीआरएम के साथ डिवीजन के अन्य वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे.