शहर में फ्लाई ओवर बनाने की मांग

जमशेदपुर : भरत सिंह लाइफ लाइन क्लब ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर शहर में फ्लाई ओवर बनाने की मांग की है. क्लब के अनुसार शहर में भारी वाहन चलते हैं, जिसके कारण दुर्घटनाएं हो रही हंै. शहर प्रदूषित हो रहा है. क्लब ने दुमुहानी एवं बारीडीह बस्ती में नदी पर प्रस्तावित पुल जल्द बनाने, शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 10:03 PM

जमशेदपुर : भरत सिंह लाइफ लाइन क्लब ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर शहर में फ्लाई ओवर बनाने की मांग की है. क्लब के अनुसार शहर में भारी वाहन चलते हैं, जिसके कारण दुर्घटनाएं हो रही हंै. शहर प्रदूषित हो रहा है. क्लब ने दुमुहानी एवं बारीडीह बस्ती में नदी पर प्रस्तावित पुल जल्द बनाने, शहर में रिंग रोड की व्यवस्था बहाल करने की मांग की है. क्लब ने 15 दिनों में मांग पूरा नहीं होने पर टाटा स्टील और जुस्को का घेराव करने तथा 3 मार्च को रतन टाटा व सायरस मिस्त्री को ज्ञापन देने की बात कही है. प्रतिनिधिमंडल में सूरज कांत नाग, मनोज सोनी, किशन खन्ना, परशुराम मिश्रा, दशरथ शुक्ला, विजय पांडेय, सुशीला पांडेय समेत अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version