कोल्हान के 537 विद्यार्थियों को मिलाज्योति फेलोशिप फोटो है हैरी 3,4

जमशेदपुर. टाटा स्टील की ओर से जमशेदपुर ट्राइबल कल्चरल सोसाइटी के सोनारी स्थित ट्राइबल कल्चर सेंटर में ज्योति फेलोशिप अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कोल्हान के 537 विद्यार्थियों को फेलोशिप प्रदान किया गया. स्नातक प्रथम वर्ष को पांच छात्रों को कंप्यूटर टैबलेट प्रदान किया गया. मौके पर हो महासभा के अध्यक्ष कृष्णा बोदरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 10:03 PM

जमशेदपुर. टाटा स्टील की ओर से जमशेदपुर ट्राइबल कल्चरल सोसाइटी के सोनारी स्थित ट्राइबल कल्चर सेंटर में ज्योति फेलोशिप अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कोल्हान के 537 विद्यार्थियों को फेलोशिप प्रदान किया गया. स्नातक प्रथम वर्ष को पांच छात्रों को कंप्यूटर टैबलेट प्रदान किया गया. मौके पर हो महासभा के अध्यक्ष कृष्णा बोदरा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. उन्होंने टाटा स्टील की ओर से आदिवासी हित में उठाये जा रहे कदम की सराहना की. इस मौके पर चीफ कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसब्लिटी बिरेन भुट्टा, टीसीएस की मानद सचिव उर्मिला एक्का, गोविंद माधव शरण समेत अन्य उपस्थित थे. क्या है ज्योति फेलोशिपयह फेलोशिप सत्तर दशक के मध्य से दिया जा रहा है. 2004-05 में इसे ज्योति फेलोशिप नाम दिया गया. इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े एससी/एसटी परिवारों के विद्यार्थियों को शिक्षा हासिल करने के लिए प्रोत्साहित और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है. ज्योति फेलोशिप से झारखंड के कोल्हान (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां जिला), जामाडोबा एवं वेस्ट बोकारो, छत्तीसगढ़ के जगदलपुर प्रखंड एवं ओडि़शा के सुकिन्दा, बाम्नीपाल, जोड़ा, गोपालपुर, कलिंगानगर एवं काटामाटी के विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता दी जाती है.