बड़ा धोलाडीह में साई पूजा 3 मार्च से

राजनगर. साई भक्ति समिति बड़ा धोलाडीह की ओर से आगामी तीन मार्च से पूजा आयोजित की जायेगी. उक्त जानकारी देते हुए साई भक्ति समिति के प्रदीप साहू ने बताया कि तीन मार्च को दिन के तीन बजे राजनगर साप्ताहिक बाजार स्थित कीर्तन मंदिर से बड़ा धोलाडीह तक पालकी शोभा यात्रा, चार मार्च को साई पूजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 10:03 PM

राजनगर. साई भक्ति समिति बड़ा धोलाडीह की ओर से आगामी तीन मार्च से पूजा आयोजित की जायेगी. उक्त जानकारी देते हुए साई भक्ति समिति के प्रदीप साहू ने बताया कि तीन मार्च को दिन के तीन बजे राजनगर साप्ताहिक बाजार स्थित कीर्तन मंदिर से बड़ा धोलाडीह तक पालकी शोभा यात्रा, चार मार्च को साई पूजा व आरती तथा साथ में बच्चों एवं महिलाओं की खेल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. पांच मार्च को साई पूजा तथा साई भंडारा का आयोजन किया गया है.