टाटा सफरी के चक्कर में 29,500 रुपये की ठगी(फोटो : दूबे जी का) (तसवीर दिख नहीं रही है)

-जनपत बहराइच उत्तर प्रदेश निवासी हैं ठगी के शिकार हुए भगवती प्रसादसंवाददाता,जमशेदपुर इनाम के रूप में टाटा सफारी पाने के चक्कर में जनपत बहराइच उत्तर प्रदेश निवासी भगवती प्रसाद ने 29,500 रुपये गंवा दिये. शनिवार ठगी के शिकार हुए भगवती प्रसाद एसपी कार्यालय पहुंचे और इसकी लिखित शिकायत की. बताया जाता है कि श्री प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 10:03 PM

-जनपत बहराइच उत्तर प्रदेश निवासी हैं ठगी के शिकार हुए भगवती प्रसादसंवाददाता,जमशेदपुर इनाम के रूप में टाटा सफारी पाने के चक्कर में जनपत बहराइच उत्तर प्रदेश निवासी भगवती प्रसाद ने 29,500 रुपये गंवा दिये. शनिवार ठगी के शिकार हुए भगवती प्रसाद एसपी कार्यालय पहुंचे और इसकी लिखित शिकायत की. बताया जाता है कि श्री प्रसाद ने टीवी पर अमिताभ बच्चन का चेहरा पहचाना था. उसके बाद उनको फोन पर जानकारी दी गयी कि उनका जवाब सही पाया गया है और पुरस्कार के रूप में उन्हें टाटा सफारी गाड़ी दी जायेगी. फोन पर खुद को टाटा मोटर्स का पदाधिकारी बताने वाले ने भगवती प्रसाद से गाड़ी दिलाने के लिए प्रॉसेसिंग चार्ज के रूप में एक बैंक खाता में पैसा डालने को कहा. गाड़ी पाने की उम्मीद लिये श्री प्रसाद ने तीन-चार बार में कुल 29,500 रुपये जमा कर दिये. इसके बाद उन्हें जमशेदपुर आने को कहा गया. जमशेदपुर आने के बाद जब भगवती प्रसाद ने फोन पर उन लोगों से संपर्क किया तो उनसे फिर पैसा जमा करने की बात कही गयी और मिलने से इनकार कर दिया. शहर पहुंचे भगवती प्रसाद को यहां आकर जानकारी मिली कि वे ठगी के शिकार हो चुके हैं. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत जमशेदपुर पुलिस को की.

Next Article

Exit mobile version