बोड़ाम : मां वासुली की पूजा-अर्चना की

पटमदा. बोड़ाम के सातनाला मुख्य सड़क के किनारे पहाड़ पर स्थित मां वासुली देवी की शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना की. मां वासुली देवी के पूजा प्राचीन काल से लगातार आदिम जनजाति के सबर परिवार द्वारा गांव व परिवार के अमन चेन के लिए की जाती है. मुराद पूरी होने पर पहाड़ी देवी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 11:03 PM

पटमदा. बोड़ाम के सातनाला मुख्य सड़क के किनारे पहाड़ पर स्थित मां वासुली देवी की शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना की. मां वासुली देवी के पूजा प्राचीन काल से लगातार आदिम जनजाति के सबर परिवार द्वारा गांव व परिवार के अमन चेन के लिए की जाती है. मुराद पूरी होने पर पहाड़ी देवी को खुश करने के लिए पशु पक्षी की बलि भी दी जाती है. पुजारी डोमन पहाडि़या व देव सिंह ने मां की पूजा की. इस मौके पर भक्तों द्वारा फूल, फल, अगरबत्ती भी चढ़ाया गया. ग्रामीणों के अनुसार रविवार को इस पूजा स्थल से कुछ दूरी पर स्थित बाबा वासुली की पूजा-अर्चना की जायेगी.