पटमदा : दो दिनों में जाहेरथान समेत आधा दर्जन पुआल के ढेरी में लगा चुके है आग, ग्रामीणों में दहशत पटमदा. पटमदा के घोषडीह, झारवमनी आदि गांव में रात के अंधेरे में मौके का फायदा उठा कर खलिहान में रखे पुआल के ढरी में आग लगाने वाले काले पोशाक में कौन हैं, यह ग्रामीण समझ नहीं पा रह हैं. इस कारण पूरे गांव में दहशत का माहौल है. सिर्फ यही नहीं, ऐसे लोग दो दिनों पूर्व घोषडीह गांव के आदिवासियों द्वारा सरहुल पर्व को लेकर सजाये गये जाहेरथान की झोपड़ी को भी नहीं बख्शा और उसे भी आग के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार अज्ञात लोगों ने 26 फरवरी की रात रसराज टुडू, गुरुचरण सोरेन एवं घोलटु महतो के कसियाबेड़ा के पुआल ढेर में आग लगायी. इससे जब मन नहीं भरा, तो 27 की रात घोषडीह जाहेरथान में आग लगायी. मलिंद्र बेसरा के आंगन में रखे पुआल ढेर एवं लखीकांत माझी के पुआल ढेर में भी आग लगा दी. शौच के लिए गये मलिंद्र बेसरा ने जब देखा कि अंधेरे में काला कपड़ा पहने युवक ने उसके पुआल में आग लगा दी. पीछा करने पर अज्ञात व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला. हो हल्ला के बाद पूरा गांव इकट्ठा हो गया. शनिवार को गांव में बैठक कर शरारती तत्व को रंगे हाथ पकड़ने की तैयारी की है. मामले को लेकर आस-पास के दर्जन भर गांवों में दहशत का माहौल है.
लेटेस्ट वीडियो
पुआल के ढेर में आग लगाने वाला कौन?
पटमदा : दो दिनों में जाहेरथान समेत आधा दर्जन पुआल के ढेरी में लगा चुके है आग, ग्रामीणों में दहशत पटमदा. पटमदा के घोषडीह, झारवमनी आदि गांव में रात के अंधेरे में मौके का फायदा उठा कर खलिहान में रखे पुआल के ढरी में आग लगाने वाले काले पोशाक में कौन हैं, यह ग्रामीण समझ […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
