वेतन के लिए आज भी खुलेगा डीएसइ कार्यालय
जमशेदपुर. होली के पहले शिक्षकों को वेतन मिले, इसके लिए रविवार को भी डीएसइ कार्यालय दोपहर तक खुला रहेगा. यह अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के सुनील ठाकुर द्वारा किये गये अनुरोध पर किया जा रहा है. कुछ स्कूलों द्वारा अब तक विभाग से वेतन मद में आवंटन नहीं मांगा गया. इसी के चलते आवंटन […]
जमशेदपुर. होली के पहले शिक्षकों को वेतन मिले, इसके लिए रविवार को भी डीएसइ कार्यालय दोपहर तक खुला रहेगा. यह अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के सुनील ठाकुर द्वारा किये गये अनुरोध पर किया जा रहा है. कुछ स्कूलों द्वारा अब तक विभाग से वेतन मद में आवंटन नहीं मांगा गया. इसी के चलते आवंटन मिलने में देर हुई. शनिवार को शिक्षक संघ के सुनील ठाकुर ने ऐसे स्कूलों की सूची एकत्र कर उन्हें आवंटन दिलाया. वहीं, उन्होंने डीएसइ से वेतन न मिलने के मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सूत्रों के अनुसार, इस मांग को भी गंभीरता से लिया गया है. होली के पहले समय रहते जिन स्कूलों से आवंटन की मांग नहीं की गयी, उनसे शो-कॉज व नियम संगत कार्रवाई संभव है.