अलकोर में डायमंड ज्वेलरी की प्रदर्शनी (ऋषि-8)
-इंडियन जेम एंड ज्वेलरी क्रिएशन लिमिटेड की ओर से आयोजित है प्रदर्शनी- प्रदर्शनी में 30 से अधिक नये डिजाइन के गहने- गहनों का रेंज न्यूनतम पांच हजार रुपये से शुरू-भविष्य में जमशेदपुर में स्टोर खोलने की योजना-प्रदर्शनी का आज अंतिम दिन जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित होटल अलकोर में रविवार को इंडियन जेम एंड ज्वेलरी क्रियेशन प्राइवेट […]
-इंडियन जेम एंड ज्वेलरी क्रिएशन लिमिटेड की ओर से आयोजित है प्रदर्शनी- प्रदर्शनी में 30 से अधिक नये डिजाइन के गहने- गहनों का रेंज न्यूनतम पांच हजार रुपये से शुरू-भविष्य में जमशेदपुर में स्टोर खोलने की योजना-प्रदर्शनी का आज अंतिम दिन जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित होटल अलकोर में रविवार को इंडियन जेम एंड ज्वेलरी क्रियेशन प्राइवेट लिमिटेड की डायमंड ज्वेलरी की प्रदर्शनी लगायी गयी है. यह दो मार्च (सोमवार) तक चलेगी. इसमें डायमंड के 30 से अधिक नये-नये डिजाइन के गहने उपलब्ध हैं. इस बारे में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रयास दुग्गल व डायरेक्टर प्रतीक दुग्गल ने बताया कि इस प्रदर्शनी में गहनों का रेंज 5 हजार से शुरू होता है. प्रदर्शनी हर साल लगायी जायेगी. भविष्य में जमशेदपुर में इसका एक स्टोर खोलने की योजना है. इस तरह की प्रदर्शनी से कंपनी ग्राहकों से सीधा संपर्क साधती है जिससे ग्राहकों की पसंद की जानकारी मिलती है. उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा निर्मित डायमंड ज्वेलरी पूरे देश में सप्लाई की जाती है. इस दौरान कंपनी के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.