वन्य प्राणियों को शिकारियों से बचाने की सूचना देने वाले को इनाम
संवाददाता, चाईबासाचाईबासा वन मंडल ने वन्य प्राणियों कोशिकारियों से बचाने के लिये मॉनिटरिंग और मुखबिर तंत्र को मजबूत करने का निर्णय लिया है. इसके तहत वन्य प्राणियों का शिकार करने आये किसी भी शिकारी की सूचना देकर उसे पकड़वाने पर पांच हजार रुपये तक का इनाम दिया जायेगा. वन विभाग ने चाईबासा वन मंडल में […]
संवाददाता, चाईबासाचाईबासा वन मंडल ने वन्य प्राणियों कोशिकारियों से बचाने के लिये मॉनिटरिंग और मुखबिर तंत्र को मजबूत करने का निर्णय लिया है. इसके तहत वन्य प्राणियों का शिकार करने आये किसी भी शिकारी की सूचना देकर उसे पकड़वाने पर पांच हजार रुपये तक का इनाम दिया जायेगा. वन विभाग ने चाईबासा वन मंडल में शिकारियों की सक्रियता को देखते हुए वन विभाग ने यह घोषणा की है. डीएफओ एसआर नटेश ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शिकारी, वन माफिया या अपराधी पकड़े जाते है तो सूचना देने वाले को पांच हजार रुपये तक का इनाम दिया जायेगा.