घोड़े की सवारी के दौरान नीचे आ गिरे रनवीर
मुंबई. संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की शूटिंग के दौरान रनवीर सिंह घोड़े की सवारी करते हुए नीचे आ गिरे. इस घटना में उन्हें कंधे और हाथ पर चोटें आयीं है. दरअसल, घोड़े पर सवार होकर उन्हें एक फाइट सीन करना था और इसी बीच बैलेंस न बना पाने के कारण वह नीचे […]
मुंबई. संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की शूटिंग के दौरान रनवीर सिंह घोड़े की सवारी करते हुए नीचे आ गिरे. इस घटना में उन्हें कंधे और हाथ पर चोटें आयीं है. दरअसल, घोड़े पर सवार होकर उन्हें एक फाइट सीन करना था और इसी बीच बैलेंस न बना पाने के कारण वह नीचे गिर गये. घटना के तुरंत बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. हालांकि जांच में यह पाया गया कि शरीर के किसी भी हिस्से में कोई फ्रैक्टर नहीं है, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें फिलहाल आराम करने को कहा है. ऐसे में संभव है कि भंसाली की इस फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल गड़बड़ा जाये. होली के बाद इस फिल्म की शूटिंग आमेर फोर्ट में होनी तय है. अब देखना है कि रनवीर तब तक ठीक हो पाते हैं या नहीं.