श्रुति काम के साथ मस्ती के मूड में
मुंबई. अभिनेत्री-गायिका श्रुति हासन ‘सिर्फ काम, मस्ती नहीं’ फलसफे में यकीन नहीं रखती. वह तो ‘काम का काम और मस्ती की मस्ती’ में यकीन रखती हैं. श्रुति का कहना है कि हालांकि उनकी आगामी फिल्म ‘वेलकम बैक’ की शूटिंग पूरी होने जा रही है, इसके बावजूद वह फिल्म निर्माण की प्रक्रि या का लुत्फ उठा […]
मुंबई. अभिनेत्री-गायिका श्रुति हासन ‘सिर्फ काम, मस्ती नहीं’ फलसफे में यकीन नहीं रखती. वह तो ‘काम का काम और मस्ती की मस्ती’ में यकीन रखती हैं. श्रुति का कहना है कि हालांकि उनकी आगामी फिल्म ‘वेलकम बैक’ की शूटिंग पूरी होने जा रही है, इसके बावजूद वह फिल्म निर्माण की प्रक्रि या का लुत्फ उठा रही हैं. श्रुति ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, ”मुंबई में ‘वेलकम बैक’ के सेट पर लौटी हूं. फिल्म लगभग पूरी बन चुकी है. शूटिंग, मजे और काम करने के मूड में.” ‘वेलकम बैक’ 2007 की सफल फिल्म ‘वेलकम’ का सीक्वल है. सीक्वल में नसीरु द्दीन शाह, नाना पाटेकर, डिंपल कपाडि़या, जॉन अब्राहम, अनिल कपूर और परेश रावल हैं.