दिशोम जाहेर में 7 मार्च को बाहा पर्व मनाने का निर्णय
फोटोआरजेएन 3 – बैठक में उपस्थित दिशोम जाहेरगढ़ कमेटी.प्रतिनिधि, राजनगरआदिवासी दिशोम जाहेरगड़ कमेटी की ओर से राजनगर में अध्यक्ष नीमुराम हांसदा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 7 मार्च को दिशोम जाहेर में बाहा पूजा करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. बैठक में […]
फोटोआरजेएन 3 – बैठक में उपस्थित दिशोम जाहेरगढ़ कमेटी.प्रतिनिधि, राजनगरआदिवासी दिशोम जाहेरगड़ कमेटी की ओर से राजनगर में अध्यक्ष नीमुराम हांसदा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 7 मार्च को दिशोम जाहेर में बाहा पूजा करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. बैठक में मुख्य रूप से दिशोम जाहेर के नायके विशु हेंब्रम, धानु टुडू, माघत टुडू, चांदु मुर्मू, रायसेन मार्डी, सुंदर मोहन बास्के, करण बास्के, मोहनलाल सोरेन आदि उपस्थित थे.