तीसरा मोरचा के पास मजदूरों के लिए मिशन व विजन : भगवान सिंह (फाईल फोटो)
-तीसरा मोरचा सबसे बड़ी टीम के रूप में सामने आयेगासंवाददाता,जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर रविवार को तीसरे मोरचे की बैठक भगवान सिंह (सीनियर) की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति तैयार की गयी. वक्ताओं ने कहा कि दोनों पूर्व अध्यक्ष के नकारात्मक प्रचार का लाभ तीसरे […]
-तीसरा मोरचा सबसे बड़ी टीम के रूप में सामने आयेगासंवाददाता,जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर रविवार को तीसरे मोरचे की बैठक भगवान सिंह (सीनियर) की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति तैयार की गयी. वक्ताओं ने कहा कि दोनों पूर्व अध्यक्ष के नकारात्मक प्रचार का लाभ तीसरे मोरचे को मिलेगा. भगवान सिंह ने कहा कि तीसरा मोरचा के पास मजदूरों की समस्या का समाधान है. हमारे पास मजदूरों के लिए मिशन व विजन दोनों है. तीसरा मोरचा ने निबंधितों की बहाली, नौकरी के दौरान मिलने वाली मेडिकल सुविधा को रिटायरमेंट के बाद भी दिलवाने व एनएस ग्रेड की समस्या का समाधान को अपनी प्राथमिक सूची में रखा है. बैठक में सरोज सिंह, गोपीचंद राम, चमक लाल सिंह, जेके झा, राजकुमार सिंह, प्रवीण पांडे, सुभाष, एके श्रीवास्तव, राजीव कुमार, आरसी झा (एसएमडी), सुनील सिंह, बिनोद, आरके बेहरा, अजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, एसके सिंह (पिलेट प्लांट), शमशाद, आरआर सिंह (एचएसएम), आरआर तिवारी, हरिओम, संजय कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
