25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैनवास पर उतारा स्वच्छ भारत अभियान (ऋषि : तसवीर नहीं दिख रही है)

संवाददाता. जमशेदपुर संस्कृति संस्था की ओर से रविवार को टाटा जू में 15वां वार्षिक चित्रांकन प्रतियोगिता हुई जिसमें भाटिया बस्ती एवं जया प्रभा बस्ती से सौ बच्चों ने भाग लिया. बच्चों ने कैनवास पर स्वच्छ भारत अभियान का संदेश दिया. इस मौके पर मुख्य अतिथि टाटा जू के निदेशक विपुल चक्रवर्ती ने कहा कि इस […]

संवाददाता. जमशेदपुर संस्कृति संस्था की ओर से रविवार को टाटा जू में 15वां वार्षिक चित्रांकन प्रतियोगिता हुई जिसमें भाटिया बस्ती एवं जया प्रभा बस्ती से सौ बच्चों ने भाग लिया. बच्चों ने कैनवास पर स्वच्छ भारत अभियान का संदेश दिया. इस मौके पर मुख्य अतिथि टाटा जू के निदेशक विपुल चक्रवर्ती ने कहा कि इस प्रतियोगिता के जरिये बच्चों की प्रतिभाओं में निखार आयेगा. साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के प्रति चेतना जगेगी. इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष अंजलि बोस उपस्थित थीं. स्वागत भाषण सचिव संयुक्त चौधरी ने दिया. इसमें पल्लव दलाल, कल्पना दलाल, गौरी चौधरी, श्रोता दासगुप्ता, रीना चौधरी, अल्पना भट्टाचार्य, वीणा बाग,पुतुल गोराई, रिंकी आदि का सक्रिय योगदान रहा. विजयी जूनियर ग्रुपप्रथम- ऋतिक सावद्वितीय- सहदेवतृतीय- मिथिलेश कुमारचतुर्थ- विकी कुमार ग्रुप बी प्रथम- माधुरी कर्मकारद्वितीय- सोनी कर्मकार तृतीय-गूंजा कुमारी ग्रुप सी प्रथम- नीरज तंतुबाईद्वितीय- सोनाली कर्मकारतृतीय- भास्कर बेसरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें